हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरवरी माह में एक युवती ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। बताया था कि समीर अंसारी से उसकी जान पहचान हो गई थी। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। आरोप था कि समीर ने शादी करने का वादा कर जबरन उससे संबंध बनाए। आरोप है कि विरोध करने पर उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को सराय से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES