गरुड़ (बागेश्वर)। बैजनाथ कोतवाली क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को विगत दिवस हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता का मेडिकल और काउंसलिंग कराई गई है। बीती पांच नवंबर को कोतवाली बैजनाथ क्षेत्र की 11 साल की बच्ची के साथ 20 साल के युवक ने दुष्कर्म किया था। किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी पांचवीं में पढ़ती है। एक युवक ने घर के भीतर घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल कराया। आरोपी की खोजबीन के लिए पुलिस की टीमों को आसपास के जिलों में भेजा गया। हल्द्वानी से युवक को पकड़कर पुलिस बैजनाथ लाई। बच्ची का मेडिकल कराया गया। युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोट
कोतवाल बैजनाथ क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। – अजय लाल साह, सीओ बागेश्वर







