कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सहारनपुर के युवक को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सोमवार की शाम आरोपी को सहारनपुर से पकड़ा था। आज बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष नाबालिक के बयान दर्ज करवाए जाएंगे।17 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र की महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि सहारनपुर निवासी एक युवक उनकी 13 वर्षीय बेटी का स्कूल आते जाते समय पीछा करता था। एक दिन रात को बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली तो युवक ने उसे डरा-धमकाकर अपने साथ बाग में ले लिया। वहां उसने दुष्कर्म किया, उसकी अश्लील फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया। युवक ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था।कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। सोमवार की शाम सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र से खाता खेड़ी में उसे पकड़ लिया गया।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
RELATED ARTICLES