सहसपुर थाना क्षेत्र से अपह्रत हुई किशोरी मेरठ में मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि 14 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस तहरीर दी थी। उसने बताया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। पुलिस ने अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। किशोरी के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ के दौरान उसके एक व्यक्ति के संपर्क में होने की बात सामने आई। पुलिस ने सर्विलांस टीम और मुखबिर की मदद से किशोरी की लोकेशन ट्रेस की। सोमवार को उत्तर प्रदेश के संजय कुमार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को मेरठ से पकड़ा
RELATED ARTICLES