हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में तमंचा लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात पुलिस टीम श्रीयंत्र पुल के पास बैरागी कैंप रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह मुड़कर भगने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राजन पुत्र टीटू निवासी ग्राम रायसी शिव मंदिर के पास कोतवाली लक्सर बताया। आरोपी ने दो दिन पहले इंद्रा बस्ती कनखल में सड़क पर चलते हुए तमंचा लहराते हुए लोगों को डरा-धमकाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
तमंचा लेकर घूम रहा आरोपी गिफ्तार
RELATED ARTICLES