नैनीताल। बीते शुक्रवार को कक्षा नौ की छात्रा के मां बनने के मामले में पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने किशोरी और उसके बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 14 वर्षीय किशोरी पेट दर्द की शिकायत लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची थी जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की तो उन्होंने आरोपी का नाम सूरज बताया। इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर अल्मोड़ा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग छात्रा और उसकी बच्ची को परिजनों के साथ घर भेज दिया है।
किशोरी के मां बनने के मामले में आरोपी को भेजा जेल
RELATED ARTICLES