Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधआरोपी के पैर में लगी गोली पुलिस मुठभेड़ गौवंश को कार की...

आरोपी के पैर में लगी गोली पुलिस मुठभेड़ गौवंश को कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे तस्कर

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक बछड़े की चोरी कर कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भिजवाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला और अन्य अधिकारियों ने पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। पूछताछ में सामने आया कि तीन दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश को कार की डिग्गी में डालने का प्रयास किया था, कुत्ते के भौंकने पर आरोपी भाग निकले थे। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार मध्य रात्रि की रात की है। जब एक कार में बछड़ा डालकर कुछ तस्कर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो, आरोपी पुलिस से बचने के लिए नवोदय नगर की तरफ से भागने लगे। इस बीच गाड़ी पेड़ से टकरा गई। तब पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने के बाद पकड़ लिया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बदमाश से पूछताछ की। पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल के नवोदय नगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर सेंट्रो कार में ले गए हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और संदिग्ध कार की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस टीम का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने जेल चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल मनीष के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए आरोपी को प्रदीप को दबोच लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने कबूला है कि तीन दिन पूर्व भी उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में अपने दो साथियों के साथ गौवंश को चोरी करने की कोशिश की थी। असफल होने पर भाग निकले थे। आरोपी प्रदीप और उसके साथी गौवंश चोरी कर सहारनपुर में ले जाकर जाकर बेचने का धंधा करते हैं। फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments