ऊधमसिंह जिले में काशीपुर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में दो गौ-तस्कर घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से भाग निकले, उनकी तलाश जारी है।कोतवाली काशीपुर पुलिस को गौ-तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो गौ-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करों को घायल कर दिया।
घायलों की पहचान इब्राहिम और आरिफ के रूप में हुई है, जो ठाकुरद्वारा के रहने वाले हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार दोनों घायल गौ-तस्करों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इकबाल उर्फ भूरा निवासी नई बस्ती, ठाकुरद्वारा और अफजाल निवासी पुष्प बिहार कॉलोनी, काशीपुर के रहने वाले है। दो अन्य तस्करों की तलाश जारी है।