हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के बाहर बीते मंगलवार को फायरिंग में पुलिस ने आरोपी लक्की को 15 अगस्त को औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में पुरानी रंजिश के चलते वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 12 अगस्त को जगजीतपुर राजा गार्डन निवासी कार्तिक कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि शाम करीब पांच बजे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने लक्की युवक ने जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच चौकी प्रभारी मायापुर उपनिरीक्षक सुनील पंत को सौंपी थी।
टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। 15 अगस्त को औद्योगिक क्षेत्र में रपटे के पास से आरोपी लक्की निवासी प्रोजेक्ट कॉलोनी मायापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब दो महीने पहले कनखल क्षेत्र में उसका कार्तिक कुमार से झगड़ा हुआ था। उस समय कार्तिक ने उससे मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते उसने कार्तिक पर हमला किया। मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।