शांतिनगर जाने वाले मार्ग के पास रानीपोखरी थाने में तैनात एक सिपाही को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने कहा कि रविवार शाम करीब छह बजे चेकिंग के दौरान पुलिस ने शांतिनगर जाने वाले मार्ग के पास हाईवे पर एक बुलेट सवार को रोकने का इशारा किया तो बुलेट सवार से तेज स्पीड से बुलेट चलाते हुए सचिन मलिक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बुलेट सवार मौके से भाग गया। सिपाही को जौलीग्रान्ट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद बुलेट चालक उज्ज्वल नेगी निवासी नियर दुर्गा मंदिर रैनापुर, रानीपोखरी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिपाही को बुलेट से टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES