उप जिला अस्पताल परिसर से सरकारी एंबुलेंस चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को घटना के डेढ़ घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। उप जिला अस्पताल विकासनगर की सरकारी एंबुलेंस का चालक एंबुलेंस को परिसर में खड़ा कर चला गया था। जब वह परिसर में वापस पहुंचा तो एंबुलेंस वहां नहीं थी। एंबुलेंस चालक ने पुलिस को शाम 5 बजे एंबुलेंस चोरी की सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने उपनिरीक्षक सनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम ने आरोपी को करीब 7:30 बजे चोरी हुई एंबुलेंस के साथ बुलाकीवाला से पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रसूलपुर निवासी एंबुलेंस चालक बिशन राई की तहरीर पर पुलिस ने केदारावाला निवासी आरोपी समीर खान के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत चोरी संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।







