रामनगर। शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर कई गुना बढ़ गया। इसके चलते आपदा ग्रसित चुकुम गांव के लोगों की आवाजाही रुक गई। सूचना पर प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को कोसी नदी सुरक्षित पार कराई गई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय आने-जाने के समय प्रशासन की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई गई है। शनिवार को जलस्तर बढ़ने पर बच्चों को सुरक्षित नदी पार कराई गई।
चुकुम के ग्रामीणों को प्रशासन ने पार कराई नदी
RELATED ARTICLES