Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशचप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा एयरपोर्ट छावनी में...

चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा एयरपोर्ट छावनी में तब्दील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब सवा चार बजे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो एमआई 17 हेलिकॉप्टर से प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरा एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर ब्रीफिंग और रिहर्सल की गई। मुुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

इसके अलावा एयरपोर्ट पर ऊर्जा निगम, दूरसंचार विभाग, लोनिवि, वन और संबंधित विभागों ने अपने कार्यों को दुरुस्त किया। प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के बाद हेलिकॉप्टर से वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुचेंगे। एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक करेंगे। शाम करीब सात बजे पीएम मोदी देहरादून से दिल्ली रवाना होंगे। ब्रीफिंग और रिहर्सल के दौरान एयरपोर्ट पर एडीजी वी मुरूगेशन, एडीजी इंटेलीजेंस एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईपीएस श्वेता चौबे, एसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी, आईपीएस विशाखा भदाणे आदि मौजूद रहे।

ऊंचे पेड़ों की छंटाई कराई
वन विभाग की टीम द्वारा एयरपोर्ट के आसपास ऊंचे पेड़ों की छंटाई कराई गई। पीएम के कार्यक्रम के दौरान वन्य जीवों की रोकथाम के लिए थानो वन रेंज की दस लोगों की टीम और चार लोगों की क्विक रिस्पांस फोर्स की टीम ट्रेंकुलाइजर गन के साथ एयरपोर्ट के अंदर तैनात रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments