हल्द्वानी के पॉश इलाके में बिरला स्कूल के निकट सोमवार रात आठ बजे फायरिंग और हमले की घटना दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हुई। चर्चा तो यहां तक है कि घायल हुए युवक खुद ही दूसरे पक्ष के युवकों से निपटने के लिए निकले थे।करीब चार वर्षों की इस दुश्मनी में दोनों पक्षों में चार-पांच बार टकराव हो चुके हैं। सोमवार के हमले में शामिल आरोपियों में शामिल कोई हिस्ट्रीशीटर है तो कोई बड़ा बदमाश। रात को हमलावरों ने जब कार सवारों को रोककर ईंट-पत्थर चलाना शुरू किए तो आसपास से गुजर रहे लोग वहीं के वहीं रुक गए।
साथ ही बचाव में आड़ लेने का प्रयास किया। 20 से 25 लड़कों की फौज ने पूरे क्षेत्र के माहौल को दहशत में डाल दिया। एक फायर हवा में किया, ताकि लोग डर जाएं। फिर दो गोलियां भाष्कर की कमर और पैर में मारीं।गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। हमलावर जब वहां से हटे तब जाकर घायलों को अस्पताल ले जाया जा सका। इसके बाद भी चौराहों पर एक घंटे तक घटना की चर्चा होती रही। बिरला स्कूल के पास ही कई प्रतिष्ठित कालोनियां भी हैं।