काशीपुर में क्रिसमस-डे एवं नववर्ष के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 24, 25 और 31 दिसंबर के साथ-साथ नववर्ष के दिन भी प्रभावी रहेगी। एसपी/सीओ दीपक सिंह व निरीक्षक यातायात नीरज कुमार ने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही इंटरसेप्टर वाहन, जंबो और हॉक मोबाइल के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके।शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह प्रशासन की ओर से निर्धारित रूट का पालन करें।
दो जनवरी तक रहेगा रूट डायवर्जन
देहरादून हरिद्वार से आने वाले वाहन बाया बाजपुर-बरैहनी-नया गांव-कालाढूंगी से नैनीताल को जाएंगे।
मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से आने वाले वाहन को केवीआर से हाईवे होते हुए बाया बाजपुर-बरहैनी-नया गांव-कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को जाएंगे।
पैगा अलीगंज रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर-बरहैनी-नया गांव-कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
दड़ियाल रोज से आने वाले वाहन सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर-बरहैनी-नया गांव-कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
रामपुर टांडा से आने वाले वाहन परमानंदपुर सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर-बरहैनी-नया गांव-कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।







