राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मार्च में होली के बाद बजट सत्र हो सकता है। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद ही सरकार राज्य बजट को अंतिम रूप देगी। विधानसभा सचिवालय ने भी बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि सरकार की ओर से सत्र की तिथि घोषित करनी बाकी है। कैबिनेट ने बजट सत्र का स्थान व तिथि तय करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। मुख्यमंत्री बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में कराने मंशा स्पष्ट कर चुके हैं। अब तिथि घोषित होनी बाकी है।सूत्रों के अनुसार केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश होना है। केंद्रीय बजट के आधार पर प्रदेश सरकार आगामी बजट 2026-27 को अंतिम रूप देगी। होली पर्व के बाद सरकार गैरसैंण में बजट सत्र कर सकती है। वर्तमान में वित्त विभाग की ओर से विभागाें की ओर से बजट मांग के प्रस्ताव का परीक्षण कर रही है।
विधानसभा सचिवालय ने शुरू की तैयारियां गैरसैंण में होली के बाद हो सकता है बजट सत्र
RELATED ARTICLES







