Tuesday, October 28, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशपीलीभीत टाइगर रिजर्व चूका बीच पर प्रकृति की खूबसूरती का होगा दीदार...

पीलीभीत टाइगर रिजर्व चूका बीच पर प्रकृति की खूबसूरती का होगा दीदार एक नवंबर से खुल रहे पीटीआर के द्वार

प्रकृति की गोद में बसी हरियाली, नहरों का संगीत और बाघों की दुनिया एक बार फिर सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र एक नवंबर से शुरू हो रहा है। चूका बीच से लेकर बराही रेंज तक पूरे जंगल को सजाया-संवारा जा चुका है। इस बार सैलानियों के अनुभव को और रोमांचक बनाने के लिए नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। पर्यटन सत्र को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विभाग की ओर से जंगल सफारी मार्गों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। इस बार रिजर्व प्रशासन ने सैलानियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सफारी बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है। सैलानियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बराही रेंज में एक नया गेट भी खोला जा रहा है। वहीं, रिजर्व का प्रमुख आकर्षण चूका बीच पूरी तरह तैयार है।

बराही गेट पर तैयारियां तेज, बुकिंग काउंटर भी स्थापित
सैलानियों की सुविधा के लिए इस बार पीटीआर प्रशासन बराही से भी नए प्रवेश द्वार खोल रहा है। इसके लिए बराही गेस्टहाउस के पास तैयारियां तेज कर दी हैं। द्वार को बेहतर करने के साथ ही बुकिंग काउंटर भी स्थापित किया है। गेस्टहाउस पर रंगरोगन का कार्य अंतिम चरण में हैं। अब खासकर लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ से आने वाले सैलानियों को बराही गेट खुलने से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इस बार नए सत्र का शुभारंभ बराही के नए गेट से होना प्रस्तावित माना जा रहा है। होटल, होम स्टे और गाइड भी उत्साहित हैं।

नौ नवंबर तक चूका की हटें फुल
हर वर्ष की तरह इस बार भी जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की झलक देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटकों के आने की संभावना है। जंगल की हरियाली, नहरों का जाल, पक्षियों की चहचहाहट और बाघों की मौजूदगी एक अलग ही अनुभव बनाती है। यही वजह है कि सत्र शुरू होने से पहले ही चूका बीच की हटों की एडवांस बुकिंग नौ नवंबर तक फुल हो चुकी है जो उत्साह को दर्शाती है।

खूबसूरत नजारों के कायल सैलानी
पर्यटन सत्र के दौरान मिनी गोवा के रूप में प्रसिद्ध चूका बीच का नजारा, बाघों के दीदार के अलावा सप्तसरोवर, सायफन का नजारा सैलानियों को काफी पसंद आता है। चूका बीच के शांत वातावरण के बीच डैम में दूर तक हिलोरें लेते पानी का नजारा एक अलग अहसास करता है। यही वजह रही कि पिछले सत्र में सैलानियों की संख्या करीब 60 हजार रही। अफसरों के अनुसार पिछले सत्र में हर दिन सैलानियों को बाघ के दीदार भी हुए।

अफसरों ने पर्यटन की तैयारियों का लिया जायजा
एक नवंबर से शुरू हो रहे पर्यटन सत्र को लेकर फील्ड डायरेक्टर और डीएफओ मनीष सिंह ने सोमवार को चूका बीच, मुस्तफाबाद और बराही गेट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments