ढालीपुर पावर हाउस के इंटेक में एक अज्ञात महिला का शव मिला। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव की तस्वीर को देहरादून, सीमांत उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के थानों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिए हैं। सोमवार की रात ढालीपुर पावर हाउस के कंट्रोल रूम से पुलिस को इंटेक में एक शव फंसे होने की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने राजेश साह ने बताया कि मृतका के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। उसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच लग रही है। महिला के बाएं हाथ पर एमएस और दाएं हाथ पर पी लिखा हुआ टैटू बना है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव करीब पांच से सात दिन पुराना लग रहा है। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
ढालीपुर पावर हाउस के इंटेक में मिला महिला का शव
RELATED ARTICLES