Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डखाई में मिला शव मां के साथ शौचालय जा रहे चार साल...

खाई में मिला शव मां के साथ शौचालय जा रहे चार साल के बच्चे को घर के बाहर से उठा ले गया तेंदुआ

कांडा तहसील के रावतसेरा न्याय पंचायत के माणा कभड़ा गांव में शनिवार देर शाम केशर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को तेंदुआ उठा ले गया। बारिश के बीच काफी खोजबीन के बाद रात को ग्रामीणों को घर से 200 मीटर की दूर खाई में बच्चे का शव मिला।नैतिक घर के नजदीक बने शौचालय जाने के लिए अपनी मां का हाथ थामकर आगे बढ़ रहा था, तभी तेंदुए ने हमला किया। घात लगाया तेंदुआ उसे उठा ले गया। मां के चीखने पर परिजन आनन- फानन घर से बाहर पहुंचे और हल्ला मचाया।

शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी आ गए। तब तक तेंदुआ बच्चे को दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर बच्चे की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद बच्चे का शव मिला।इस बीच घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल के नेतृत्व में गांव को रवाना हो गई। कांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पिंजरे के साथ टीम को मौके पर भेज दिया है। कपकोट से विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। – ध्रुव मर्तोलिया, डीएफओ बागेश्वर।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments