शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट के पश्चिमी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ऋषि आश्रम प्रांगण में बुधवार सुबह एक नीम के पेड़ के नीचे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना गंगा घाट पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।मोहल्ला ऋषि नगर निवासी सत्यवीर सिंह (35) का शव बुधवार सुबह ऋषि आश्रम परिसर में स्थित एक नीम के पेड़ के पास पड़ा हुआ लोगों ने देखा। इकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाली गंगा घाट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। बताया कि मृतक नशे का आदी था, जिसका लीवर का इलाज एक अस्पताल में चल रहा था।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, मृतक के भाई सुनील सिंह व उनकी मां का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फेंका गया है। मृतक उन्नाव के गहरा स्थित एक कारखाने में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।