रामनगर। कोसी नदी पर पांच साल पहले बने नए पुल पर अब गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। पुल का डामर भी उखड़ रहा है। ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोसी नदी पर बने बाईपास पुल का निर्माण दिसंबर 2019 में पूरा हुआ था। पुल निर्माण के लगभग दस महीने बाद ही पुल में गड्ढे पड़ने लगे थे और डामर उखड़ गया था। तब गड्ढे छोटे थे। अब ढलान की कमी के कारण बारिश में पानी भी भर जाता है और यह बदहाल हालत में है। वर्तमान में गड्ढे काफी बड़े हो चुके हैं। गड्ढों में गिरकर आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी गड्ढे नहीं भरने को लेकर रोष व्याप्त हो रहा है। इस पुल से हल्द्वानी और रामनगर ही नहीं, देहरादून से कुमाऊं भर के यातायात का आवागमन होता है। ऐसे में इस पुल पर सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया कि पुल निर्माण कार्य पीपीपी मोड के जरिए हुआ था। पुल के गड्ढां को जल्द ही भरा जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
पांच साल में ही गड्ढों से छलनी हो गया पुल
RELATED ARTICLES