Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डसितंबर से मार्च के बीच चलेगा अभियान तीन ट्रैक पर मिलेगा आस्था...

सितंबर से मार्च के बीच चलेगा अभियान तीन ट्रैक पर मिलेगा आस्था और संस्कृति का रोमांच

उत्तराखंड के तीन ट्रैक पर पर्यटन विभाग आस्था और संस्कृति का रोमांच महसूस कराएगा। इसके लिए इस माह से लेकर अगले साल मार्च तक ट्रैकिंग का अभियान चलाया जाएगा। विभाग ने शीतकाल में पर्यटकों का आवागमन बढ़ाने के लिए वर्ष 2025-26 के लिए तीन प्रमुख ट्रैक को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। इसमें पिथौरागढ़ का 11,811 फीट पर स्थित बन्कटिया ग्लेशियर, चमोली में 12,998 फीट पर स्थित चेनाव वैली और उत्तरकाशी में 12,431 फीट पर स्थित गुलाबी कांठा के नाम शामिल हैं।पर्यटन विभाग यहां ट्रैकर्स को ले जाने के लिए पंजीकृत टूर ऑपरेटरों को प्रति ट्रैकर 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगा, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। यदि किसी समूह में उत्तराखंड के ट्रैकर्स शामिल हैं तो टूर ऑपरेटर ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ग्रुप की संरचना उत्तराखंड व उत्तराखंड के बाहर का अनुपात 2:1 का हो। पर्यटन विभाग की वेबसाइट से पूरी जानकारी ली जा सकती है।

अमर सुब्बा ने किया आदि कैलाश हाई एल्टीट्यूड मैराथन रूट का ट्रायल रन
आदिकैलाश हाई एल्टीट्यूड मैराथन का रूट मैराथन मैन अमर सुब्बा ने चिह्नित किया है। सिक्किम के प्रख्यात धावक अमर सुब्बा ने 28 जुलाई को गुंजी (10,500 फीट) से आदिकैलाश एवं पार्वती कुंड (17,513 फीट) तक 40 किलोमीटर का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह ट्रायल अक्तूबर में होने वाली आदि कैलाश हाई एल्टीट्यूड मैराथन के लिए रूट चिह्नीकरण का हिस्सा था। सुब्बा को विशेष रूप से राज्य सरकार व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने आमंत्रित किया था। आपको बता दें कि अमर सुब्बा ने 29 मई को आयोजित विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई वाली एवरेस्ट मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को मजबूत किया था। सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्याल ने बताया कि यह मैराथन न केवल इस क्षेत्र की पावन प्राकृतिक एवं धार्मिक महत्ता को उजागर करेगी बल्कि राज्य को चरम साहसिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर भी विशेष पहचान दिलाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments