हल्द्वानी। बरेली रोड पर सीमेंट से लदे ट्रक से चोरों ने 160 लीटर डीजल चुरा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चोरों ने कार से भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो चोरों ने उनकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने चार चोरों लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सोमवार रात सहारनपुर के थाना गंगोह ग्राम जोगीपुरा निवासी उस्मान 18 टायरा ट्रक में सीमेंट लेकर हल्द्वानी आया था। रात को चालक ने ट्रक बरेली रोड पर खड़ा कर दिया। देर रात टीपीनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के साथ गश्त के लिए बरेली रोड पर मिलन बैंक्वेट हाल के पास पहुंचे। वहां एक व्यक्ति चोर-चोर कहकर चिल्ला रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार युवक भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सरकारी कार आगे लगा दी। युवकों ने कार को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कार सवार चारों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम हरीशंकर उर्फ गुड्डू निवासी मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज बरेली, रणजीत व प्रेमपाल निवासी औरंगाबाद थाना हाफिजगंज बरेली और दीपक पटेल निवासी डालवापुर थाना हौला बरेली बताया। तलाशी लेने पर कार से प्लास्टिक के 40 लीटर के सात केन मिले। चार केन भरे थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी किया जिसे बरेली ले जाकर बेचने की योजना थी। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चालक सोया रहा, चोरों ने डीजल निकाल लिया
लंबे रूट पर ट्रक चलाने से चालक थक गया था। जब उसे गहरी नींद आई तो चोरों ने टैंक को खोलकर डीजल चोरी कर लिया। अचानक खटपट की आवाज सुनकर चालक की नींद टूटी तो उसने शोर मचा दिया।