हल्द्वानी। अमर उजाला और पाल कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट की ओर से पाल कॉलेज में मां तुझे प्रणाम के तहत नैनीताल फुटबाल टूर्नामेंट सीजन-5 जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन खेले गए चार मुकाबलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। बुधवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एवरग्रीन स्कूल हल्दूचौड़ और गुरुकुल विद्यालय के बीच हुआ। इसमें एवरग्रीन स्कूल ने 2-1 से जीत दर्ज की। करन गड़िया प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में सेंट थैरेसा स्कूल ने डीएवी को 4-0 से शिकस्त दी। कमल पलड़िया को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दिन के तीसरे मुकाबले में सिंथिया ने टैगोर स्कूल पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। मोहित दिगारी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
दिन का अंतिम मैच मदर्स ग्लोरी और दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के बीच रहा। इसमें मदर्स ग्लोरी रामनगर 6-1 से विजयी रहा। ध्रुव रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ पाल कॉलेज के बीसीए एचओडी समीर कांडपाल, मुख्य ऑफिस असिस्टेंट पुष्कर कोरंगा, लैब असिस्टेंट हरि शंकर मौर्या के अलावा सीनियर फुटबाल प्लेयर कैलाश जोशी और ऋषि सागर ने किया। मैचों के रेफरी महेश सिंह बिष्ट, सागर रावत, रजत चौहान, आयुष जोशी, आनंद देव और भूपाल नेगी रहे। उजाला सिग्नस सेंटर हाॅस्पिटल हल्द्वानी के कॉरपोरेट मैनेजर प्रदीप जीना, भाष्कर जोशी, डॉ. चिन्मय के अलावा रक्षिता डेंटल क्लीनिक हल्द्वानी की डॉ. तनु सिंह, पहाड़ी बाउल के स्वामी राहुल गिरधर मौजूद रहे।
ये हैं टूर्नामेंट के सहयोगी
उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल मुख्य सहयोगी, सहयोगी में श्रीराम हॉस्पिटल, पहाड़ी बाउल, रक्षिता डेंटल क्लीनिक, श्रीराम स्पोर्टस, मनराल एसोसिएट्स, स्टार कंस्ट्रक्शन, वासुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द मधुसूदन स्वीट्स, श्री गोलज्यू फर्नीचर इंडस्ट्रीज, वरदान स्वीट्स, महाकाल ज्वैलर्स, नैनीताल मोटर्स।
आज के मुकाबले
पहला सेमीफाइनल मुकाबला एवरग्रीन हल्दूचौड़ और सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के बीच सुबह 8 बजे खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल सेंट थैरेसा हल्द्वानी और मदर्स ग्लोरी रामनगर के बीच सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दोनों मैचों की विजेता टीमों के बीच दोपहर दो बजे से निर्णायक मुकाबला होगा।







