Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतीन जोन व छह सेक्टर में बांटा चलेगा चेकिंग अभियान कांवड़ यात्रा...

तीन जोन व छह सेक्टर में बांटा चलेगा चेकिंग अभियान कांवड़ यात्रा रेलवे स्टेशनों को दो सुपर

जीआरपी मुख्यालय रानीपुर में कांवड मेले के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में रेलवे, आरपीएफ, मुरादाबाद, सहारनपुर जीआरपी के अधिकारियों ने शिरकत की। कांवड़ मेला क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों को दो सुपर जोन, तीन जोन और छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, रुड़की आदि स्टेशनों पर अत्यधिक संख्या में कांवड़ यात्रियों के आवागमन की संभावना है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

कैमरों से मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों पर नजर रहेगी। साथ ही सीमावर्ती राज्य व जिलों के मध्य सीमाओं पर आपसी समन्वय बनाते हुए ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि बीडीएस, एंटी सबोटाज, डॉग स्क्वायड लगातार चेकिंग पर रहेंगे। महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं सामने आने की संभावना के दृष्टिगत महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्तियां की जाएंगी। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को एएनटीएफ टीम से समन्वय स्थापित किया जाएगा। मेला ड्यूटी में जीआरपी के 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, आईआरबी द्वितीय से प्लाटून एवं आरपीएफ के सहयोग से विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी व एटीएस की टीमें तैनात होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments