नैनीताल। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायाधीश आलोक मेहरा ने शुक्रवार को शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पुलिस को यातायात सुधार, पालिका को पार्किंग और कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिए।नगर में पार्किंग, यातायात और कूड़ा निस्तारण को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को खंडपीठ ने सुनवाई की थी। तभी मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि वह स्वयं नगर की व्यवस्थाएं देखेंगे। शुक्रवार सुबह मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा चीना बाबा मंदिर से बीडी पांडे अस्पताल मार्ग होते हुए मॉल रोड पहुंचे।
तल्लीताल, मल्लीताल, अशोक पार्किंग समेत मेट्रोपोल पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉल रोड व नगर में वाहनों की नियमित चेकिंग हो। दस्तावेज व परमिट के आधार पर ही उन्हें अनुमति दी जाए। दोपहिया टैक्सी वाहनों पर अधिकारियों से कहा कि जो पात्र हैं और स्वयं संचालन कर आजीविका चला रहे हैं, उनके लिए स्थान चिह्नित करें। अवैध रूप से पार्क वाहनों को खिंचवाकर अन्यत्र ले जाएं और शहर से बाहर रखें। निर्देश के बाद एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने नारायण नगर व खुर्पाताल में जमीनों की भी पड़ताल की।