Tuesday, October 21, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डठंड के चलते हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ीं

ठंड के चलते हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ीं

नैनीताल। नैनीताल में जैसे-जैसे ठंड बढ़ने लगती है, वैसे-वैसे हृदय रोगियों की टेंशन भी बढ़ने लगती है। चिकित्सक इस मौसम में हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी की सलाह देते हैं। नैनीताल में इन दिनों ठंड शुरू हो गई है। ठंड के चलते हृदय रोगियों और रक्तचाप के मरीजों की समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। बीडी पांडे अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधांशु सिंह ने बताया कि ठंड के चलते रक्तचाप, सीने में दर्द और हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। इन दिनों लगभग 50 मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। हवा ठंडी होने के चलते दमा के मरीजों को दिक्कत बढ़ जाती है। ठंड में नसों में सिकुड़न की वजह से हृदय रोगियों को परेशानी होती है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में खासकर पर्यटकों को ज्यादा दिक्कत होती है। बताया कि रक्तचाप व हृदय रोगी ठंड के दिनों में विशेष सावधानी बरतें।

इन बातों का रखें ध्यान
दवा समय पर लें।
ठंड में बाहर न निकलें।
गर्म कपड़े पहनें।
हमेशा गर्म खाना खाएं।
व्यायाम घर के अंदर ही करें।
दिक्कत होने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments