उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच कराने में अनुपस्थित रहे 204 अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर कर दिया है। ये पूर्व में लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास कर चुके हैं। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल के मुताबिक, विभिन्न विभागों में समूह-ग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक व आवास निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 19 जनवरी को परीक्षा हुई थी।
28 मार्च को टाइपिंग टेस्ट के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिसके आधार पर टाइपिंग टेस्ट 18 अगस्त से पांच सितंबर के बीच कराया गया था। इन सबके बाद आयोग ने 27 नवंबर को अभिलेखों की जांच के लिए एक सूची जारी की, जिसमें 1141 अभ्यर्थियों को चुना गया था। आयोग ने एक दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 के बीच अभिलेख सत्यापन कराया। निर्धारित तिथियों पर अपरिहार्य कारणों से जो नहीं आ पाए थे, उन्हें एक जनवरी का एक मौका और दिया गया था। अभिलेख सत्यापन में बुलाए गए 1141 अभ्यर्थियों में से 937 उपस्थित हुए थे, जिनमें से 204 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थिति के आधार पर इन सभी को भर्ती से बाहर कर दिया गया है।







