रुद्रपुर के ग्राम बागवाला में पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों से स्क्रैप मेटिरियल खरीदने में धांधली का मामला सामने आया है। कार्यदायी कंपनी का आरोप है कि स्क्रैप कंपनी ने जीपीएस में छेड़छाड़ का 40 लाख का गबन किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मैसर्स अभिलाषा इंटरप्राइजेज कंपनी के एचआर शिवमनी कुमार ने पुलिस को बताया कि जिला विकास प्राधिकरण की ओर से बागवाला गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका काम उनकी कंपनी कर रही है। निर्माण कार्य के स्क्रैप मेटेरियल (एल्युमिनियम व स्टील) को बेचने का ठेका शंकर आयरन स्टील ट्रेडर्स को दिया गया है।
शंकर आयरन स्टील ट्रेडर्स ने निर्माण स्थल पर लगाए गए सरकारी कांटा में जीपीएस से छेड़छाड़ कर स्क्रैप मेटेरियल की चोरी कर ली है। इनकी ओर से आठ गाड़ी स्टील व चार गाड़ी एल्युमिनियम को ले जाया गया। दूसरे कांटे पर वजन तुलवाने पर 2.5 से 3.0 टन का वेरिएशन आया। शक होने पर कंपनी ने एक गाड़ी मय चालक के पकड़ ली। आरोप है कि चोरी में शंकर आयरन स्टील ट्रेडर्स के क्रेता शंकर, वाहन स्वामी व कई अन्य शामिल हैं जिन्होंने धोखाधड़ी कर 40 लाख के मेटेरियल का गबन कर लिया है।सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।







