हल्द्वानी। एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में दूसरे दिन खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान ड्रामा और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।जूनियर और सीनियर वर्ग में अन्य सात जिलों के विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया। होनहारों में किसी ने जंगलों की आग बुझाने में सहायक ड्रोन का मॉडल दिखाया तो किसी ने प्लास्टिक से ईंधन बनाने का नया तरीका पेश किया।विधायक ने किया उत्साहवर्धन… मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिव प्रसाद सेमवाल और अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड की निदेशक वंदना गर्ब्याल ने पहले सत्र का उद्घाटन किया। एमआईइटी काॅलेज की प्रधानाचार्या स्वप्ना वर्गीस और सीईओ गोविंद राम जायसवाल ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया। द्वितीय सत्र का उद्घाटन कर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया। यहां डॉ. दिनेश जोशी, प्रदीप जोशी, डॉ. सोहन सिंह माजिला, विवेक पांडे, डीके पंत, जितेंद्र अधिकारी, डॉ. कन्नू जोशी आदि थे।
मॉडलों में दिखा ज्ञान-विज्ञान का संगम
RELATED ARTICLES







