प्रदेश सरकार ने राज्य आयुष्मान व अटल आयुष्मान योजना में पांच लाख तक मुफ्त इलाज अब बीमा मोड पर मिलेगा। इससे प्रदेश सरकार पर इलाज के खर्च का आर्थिक बोझ कम होगा। इसके अलावा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत कर्मचारियों व पेंशनरों का गोल्डन कार्ड पर मिलने वाले कैशलेस इलाज के लिए पांच साल बाद अंशदान बढ़ाया गया। आने वाले समय में महंगाई भत्ते के आधार पर अंशदान में बढ़ोतरी की जाएगी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने 23 सितंबर 2018 में शुरू हुई थी। केंद्र सरकार की ओर से संचालित इस योजना में प्रदेश के 5.97 लाख परिवार शामिल थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के सभी 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज के लिए राज्य आयुष्मान योजना शुरू की गई। आयुष्मान योजना के अधीन ही कर्मचारियों व पेंशनरों को असीमित खर्च पर कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए गोल्डन कार्ड योजना संचालित की गई।
कर्मचारियों व पेंशनरों का अंशदान बढ़ाया अब बीमा मोड पर संचालित होगी आयुष्मान योजना
RELATED ARTICLES







