न्यायिक मजिस्ट्रेट निशा देवी ने चेक बाउंस के 12 वर्ष पुराने मामले में आरोपी को दोष मुक्त किया है। वर्ष 2013 में रणजीत सिंह ने चेक बाउंस के मामले में दिवाकर अग्रवाल पर वाद दायर किया था। बुधवार को मुकदमे की सुनवाई के दौरान रणजीत सिंह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। न्यायालय ने कहा कि परिवादी पूर्व की तिथियों में भी अनुपस्थित चल रहे हैं। परिवादी की ओर से वाद की पैरवी भी नहीं की जा रही है। न्यायालय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि परिवादी परिवाद चलाने के इच्छुक नहीं हैं। न्यायालय ने परिवाद को खारिज कर आरोपी दिवाकर अग्रवाल को दोष मुक्त कर दिया।
चेक बाउंस के आरोपी को कोर्ट ने किया दोष मुक्त
RELATED ARTICLES