Wednesday, December 17, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलड़कियों के बीच हेडफोन वाली टोपियों का क्रेज

लड़कियों के बीच हेडफोन वाली टोपियों का क्रेज

बाजारों में सर्दियों की शॉपिंग चरम पर है। इस बार बाजार में गर्म टोपियों का नया फैशन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना है। युवतियों के बीच हेडफोन वाली गर्म टोपियों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। त्रिवेणी घाट रोड बाजार के दुकानदार अंशु पाल और राहुल पाल बताते हैं कि हेडफोन अटैच टोपियां इन दिनों बच्चों और युवतियों को खूब लुभा रही हैं। लड़कियों के लिए फर वाली, ऊनी, फैंसी बाल लगी हुई और खासकर हेडफोन अटैच टोपियों की मांग सबसे अधिक है। ये टोपियां न केवल गर्माहट देती हैं बल्कि स्टाइल और म्यूजिक का अनोखा कॉम्बिनेशन भी पेश करती हैं। जिससे कॉलेज जाने वाली युवतियों में इनका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी कीमत बाजार में 150 से लेकर 350 तक पहुंच गई है। जबकि पहले यह केवल 100 रुपये में बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती थी। बाइकर्स के लिए बाजार में थर्मल मटेरियल, फुल कवर, विंडप्रूफ और नेक-कवर्ड टोपियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत लगभग 150 रुपये से 500 रुपये तक है। इस साल स्टॉलों और दुकानों पर गर्म टोपियों की वैरायटी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक देखने को मिल रही है। बढ़ती सर्द हवाओं के बीच ऐसे उत्पाद सुबह और रात के समय ठंड से बचाव के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments