जसपुर। हज यात्रा के चयनित आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। आवेदकों को यात्रा से जुड़े खर्च की दूसरी किस्त जमा करने के लिए सात दिन का समय बढ़ा दिया गया है। हज समिति ने किस्त जमा करने की तिथि सात नवंबर तक कर दी है। प्रत्येक आवेदकों को दूसरी किस्त के 1.25 लाख रुपये जमा करने होंगे।उत्तराखंड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि इस साल प्रदेश के 1491 लोगों ने हज-2026 के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1387 लोगों का चयन हुआ है। इसमें प्रतीक्षा सूची के 142 आवेदक भी शामिल हैं। बताया कि यात्रियों की जेब पर बोझ न पड़े इसके लिए केंद्रीय हज समिति ने चयनित आवेदकों को तीन किस्तों में यात्रा खर्च की रकम जमा करने की सहूलियत दी है। चयनित आवेदकों ने 1,52,300 रुपये की पहली किस्त जमा कर दी है। उन्हें दूसरी किस्त के 1.25 लाख रुपये जमा करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया था और अब यह तिथि सात नवंबर कर दी गई है। आवेदकों को हज कमेटी के बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में रकम जमा करनी होगी। यह रकम हज कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी जमा की जा सकती है।
हज यात्रा की दूसरी किस्त जमा करने की तिथि सात तक बढ़ी
RELATED ARTICLES







