Sunday, October 19, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डदिवाली छठ पूजा को देखते हुए लिया निर्णय परिवहन निगम ने बसों...

दिवाली छठ पूजा को देखते हुए लिया निर्णय परिवहन निगम ने बसों की अतिरिक्त व्यवस्था के दिए निर्देश

दीपावली और अन्य पर्वों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। निगम मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 19 से 29 अक्तूबर तक सभी डिपो को अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।महाप्रबंधक क्रांति सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, भाईदूज एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। ऐसे में देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, रामनगर, नैनीताल समेत सभी डिपो को आदेशित किया गया है कि वे दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, रुड़की, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार आदि मार्गों पर आवश्यकतानुसार फेस्टिव स्पेशल बसें संचालित करें।

डिपो सहायकों को आउटस्टेशन ड्यूटी पर रहना होगा तैनात
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सभी डिपो अपने-अपने कार्यशालाओं में बसों की मरम्मत और तैयारियों का कार्य 18 अक्तूबर तक पूर्ण करें। 19 से 29 अक्तूबर तक डिपो सहायकों को आउटस्टेशन ड्यूटी पर तैनात रहना होगा ताकि यात्रियों की मांग के अनुसार तत्काल बसें उपलब्ध कराई जा सकें।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पर्व के दौरान सभी चालक एवं परिचालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करें। निगम ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को यह भी कहा है कि बस अड्डों पर भीड़ को नियंत्रित करने और टिकट व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएं। निगम ने पर्व अवधि में देहरादून आईएसबीटी, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, टनकपुर, रामनगर आदि स्थानों पर विशेष पर्यवेक्षण दल गठित करने के भी निर्देश दिए हैं जो पर्व काल के दौरान बस संचालन व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments