हल्द्वानी। नवंबर में शुरू होने वाले शादी के सीजन से पहले ही हल्द्वानी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुल्हनों के लिए ट्रेंड्स की तैयारी शुरू हो चुकी है। ज्वेलरी की दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इस बार महिलाओं में सबसे अधिक आकर्षण चूड़ा, नेचुरल मेकअप और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के नए डिजाइन को लेकर देखा जा रहा है। दुकानदार समर बताते हैं महिलाएं नेचुरल मेकअप, चूड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि की मांग अधिक कर रही है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। पहले भारी ज्वेलरी और गाढ़े मेकअप का चलन था। अब महिलाएं हल्के और नेचुरल मेकअप को अधिक महत्व दे रही है।
पेस्टल शेड्स और नए डिजाइन वाले चूड़े की मांग अधिक
बाजारों में ट्रेंडिंग लाल, मरून, पिंक और पेस्टल शेड्स समेत आधुनिक डिजाइन वालों चूड़े की डिमांड अधिक है। पारंपरिक पंजाबी चूड़ा के साथ ही नाम और तिथि लिखे पर्सनलाइज्ड चूड़े भी युवतियों में लोकप्रिय हो रहे है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सिल्वर, गोल्डन और कंट्रास्ट शेड्स भा रहे हैं। महिलाएं अब ऐसे डिजाइन चुन रही हैं जो पारंपरिक के साथ मॉडल लुक भी दे। नेकलेस सेट, मांग-टीका, झुमके आदि की मांग भी अधिक है।
टेंड्री लुक देख तैयार करा रही हैं मेकअप व ज्वेलरी
फैशन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर दिखने वाले ब्राइडल लुक ने भी महिलाओं की पसंद को प्रभावित कर रहा है। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर टेंड्री लुक देखकर लड़कियां अपने मेकअप और ज्वेलरी को उसी अंदाज में तैयार करवा रही हैं।







