रुद्रपुर। रुद्रपुर रोडवेज बस अड्डे के लिए जाने वाले रास्ते के खस्ताहाल होने से बसों के आवागमन में तो दिक्कत हो ही रही है। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डे के किच्छा बाईपास वाले प्रवेश द्वार के पास उबड़- खाबड़ सड़क पर कई दिनों से बड़ा गड्ढा बना हुआ है। गड्ढे में बीते दिनों हुई बारिश से कीचड़ पसर गया है। गड्ढा गहरा होने से बसों को नुकसान पहुंच रहा है। बसों के गुजरने के दौरान टायर से कीचड़ उछलकर राहगीरों पर गिर रहा है। राहगीर कीचड़ से बचबचाकर चल रहे हैं। डिपो के एजीएम केएस राणा ने कहा है कि एक-दो दिन के भीतर रास्ते की मरम्मत करा दी जाएगी। रुद्रपुर रोडवेज बस अड्डे के लिए जाने वाले रास्ते के खस्ताहाल होने से बसों के आवागमन में तो दिक्कत हो ही रही है। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डे के किच्छा बाईपास वाले प्रवेश द्वार के पास उबड़- खाबड़ सड़क पर कई दिनों से बड़ा गड्ढा बना हुआ है। गड्ढे में बीते दिनों हुई बारिश से कीचड़ पसर गया है। गड्ढा गहरा होने से बसों को नुकसान पहुंच रहा है। बसों के गुजरने के दौरान टायर से कीचड़ उछलकर राहगीरों पर गिर रहा है। राहगीर कीचड़ से बचबचाकर चल रहे हैं। डिपो के एजीएम केएस राणा ने कहा है कि एक-दो दिन के भीतर रास्ते की मरम्मत करा दी जाएगी।
बस अड्डे का खस्ताहाल रास्ता खड़ी कर रहा दिक्कत
RELATED ARTICLES