नैनीताल जिले में दीपावली पर्व दो दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुछ लोगों ने सोमवार तो कुछ ने मंगलवार को दीपावली का त्योहार मनाया। दोनों दिन शाम को घर दीये और बिजली की माला से जगमगाते रहे। लोगों ने महालक्ष्मी, भगवान विष्णुदेव, भगवान गणेश और कुबेर का विधि विधान से पूजन किया। घरों में कई प्रकार के व्यंजन बनाए गए। बुजुर्गों और बच्चों ने एक दूसरे को बधाई दी। साथ में पकवान का आनंद लिया। दीपावली की शाम शहर की रंगत देखने लायक रही। हर घर बिजली की माला से रोशन दिखाई दिया। जैसे-जैसे शाम गहराई, बिजली की रोशनी ने अमावस के अंधकार को दूर कर दिया।बाजार में खूब बिके फूल और गन्ने: मंगलवार को भी शहर में जगह-जगह फूल और गन्नों की बिक्री रही। कुमाऊं में महालक्ष्मी पूजन के लिए गन्ने की लक्ष्मी बनाने का प्रचलन है। लोगों ने मिठाई और आतिशबाजी भी खरीदी। शनिवार को धनतेरस पर बाजार खुला था, इसलिए बुधवार को बाजार बंद रहेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि बुधवार को बाजार बंद रहेगा।
शहर में सोमवार और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हुई लक्ष्मी पूजा
रामनगर। रामनगर में सोमवार व मंगलवार दो दिन दीपावली का पर्व मनाया गया। बाजार समेत कुछ क्षेत्रों में सोमवार को दीपावली की धूम रही जबकि ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को दीपोत्सव मनाया गया। रामनगर के मुख्य बाजार, रानीखेत रोड, कोसी रोड समेत कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को लक्ष्मी पूजा की गई। रामनगर के कानिया, ढिकुली, पीरूमदारा, भरतपुर आदि क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों ने उत्सव मनाया। दीपावली पर्व मनाने की इस दुविधा के चलते लोगों ने छोटी दीपावली नहीं मनाई।







