डीएम और सीडीओ के औचक निरीक्षण में बृहस्पतिवार की सुबह कलक्ट्रेट और विकास भवन के 54 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इस मामले में डीएम ने संबंधित कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। कर्मचारियों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।डीएम अनुज सिंह के समक्ष शिकायत आई थी कि कर्मचारी सही समय पर कार्यालय नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार की सुबह कार्यालय पहुंचने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों के कलक्ट्रेट के कर्मचारियों की उपस्थिति जांचनी शुरू की। साथ ही डीएम ने सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी को भी विकास भवन के कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालय एवं पटल, विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों के साथ-साथ विद्युत वितरण खंड प्रथम, विद्युत वितरण खंड द्वितीय, सिंचाई कार्यालय, जल निगम एवं विकासखंड मुरादाबाद कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति का वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह 10:30 बजे औचक रूप से सत्यापन किया है। जांच में कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों से संबंधित छह कर्मचारी, मनोरंजन कर कार्यालय के दो, खाद्य सुरक्षा कार्यालय के एक, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के नौ, विद्युत वितरण खंड प्रथम के तीन, विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक, सिंचाई कार्यालय के पांच, जल निगम कार्यालय के दो, विकास खंड मुरादाबाद कार्यालय के एक कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसी प्रकार विकास भवन स्थित 12 विभागीय कार्यालयों के 24 कार्मिक गैर हाजिर पाए गए। 54 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।







