देहरादून। उत्तराखंड के बदीरनाथ धाम के अहम पड़ाल पीपलकोटी क्षेत्र में अचानक से नाले में तेज बहाव में पानी आ गया। इस पानी के बहाव में कई गाड़ियां भी बहने लगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर आने की बात कही जा रही है। चमोली पुलिस कंट्रोल रूम की मानें तो हालात सामान्य हैं। किसी तरह की सड़क बंद नहीं हुई है। मलबा आने की वजह से कुछ गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन और लोगों की सहायता से गाड़ी को निकाला जा रहा है। अभी पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। यह घटना आज शाम करीब 4:20 बजे के आस पास की बताई जा रही है।
उफान पर आया नाला बहने लगी गाड़ियां उत्तराखंड में आसमानी से बरसी आफत
RELATED ARTICLES