Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशड्राइवर ने अचानक घुमाई रोडवेज बस ट्रक से भिड़ंत जौनपुर में हादसा...

ड्राइवर ने अचानक घुमाई रोडवेज बस ट्रक से भिड़ंत जौनपुर में हादसा पांच की मौत 17 यात्री घायल

बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार की रात्रि भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा शाहगंज मार्ग पर हुआ।

गुरैनी पेट्रोल पम्प के समीप हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते बस दाहिनी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

इनकी हुई मौत
पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश, प्रियल (2) पुत्री बृजेश, निवासीगण निजामपुर थाना शाहगंज (जौनपुर), गेना देवी (56) पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई (आजमगढ़), देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन (जौनपुर), रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय (जौनपुर) की मौत हो गई है। मृतका पूनम विश्वकर्मा के ससुर प्यारेलाल, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज की तहरीर पर बस नं. UP64LT8691 नाम-पता अज्ञात को पंजीकृत कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल जौनपुर में चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments