धनौरी। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में बच्ची के सिर पर हमला करने के मामले पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रोटी बनाने को लेकर दोनों नाबालिग बहनों में विवाद हो गया था, जिसके बाद बड़ी बहन ने सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई थी। परिवार वालों के डर के कारण बच्चियों ने चोरों के हमले करने की कहानी गढ़ दी थी। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि ग्राम तेलीवाला में कुछ अज्ञात चोरों ने तजमीम के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उसकी पुत्री के सिर पर वार कर घायल कर दिया। टीम के साथ पहुंचकर जानकारी जुटाते हुए जांच शुरू की गई। बच्ची को अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। लोगों से पूछताछ करने के साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर किसी भी संदिग्ध के गांव में आने-जाने का सुराग नहीं मिला।
बारीकी से जांच करने पर पता चला कि तजमीम निवासी तेलीवाला का परिवार कहीं गया हुआ था। घर में दोनों बेटियां अकेली थीं। तजमीम की बड़ी बेटी के बार-बार बयान बदलने पर शक हुआ। तब उसकी माता के सामने पूछताछ की गई तो उसने बताया कि छोटी बहन रोटी बनाने को लेकर परेशान कर रही थी, जिस पर दोनों में झगड़ा हो गया। तब उसने घर में रखी हथौड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। आजकल गांव व घर वालों से चोरों के आने की बात सुन रही थी। इसलिए उसने अपनी छोटी बहन को डरा धमका कर चोरों के घर में घुसने और हमला करने की बात परिजनों को बताने को कहा। घायल बच्ची के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उससे भी पूछताछ की गई तो उसने भी ये बातें बताई। दोनों की काउंसलिंग कर उन्हें माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।