जसपुर में कृपाचार्यपुर गांव के एक खेत में सोमवार को नर हाथी बीमार अवस्था में पड़ा था। पतरामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धर्मानंद सोनाल ने बताया कि सूचना पर विभागीय चिकित्सकों की पांच सदस्य टीम घटनास्थल पर पहुंची। गर्मी से बचाव के लिए टैंट लगाकर हाथी का उपचार किया गया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
मृत हाथी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष आंकी गई है। उसके अंग और दांत सुरक्षित हैं। बताया कि चिकित्सकों की टीम बुधवार को मृत हाथी का पोस्टमार्टम करेगी। उसके बाद उसे जंगल में दफनाया जाएगा। विभागीय टीम से पहले विधायक आदेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के आला अफसरों को घटना की सूचना दी। वहां डाॅ. राहुल सती, डाॅ. सुधांशु मिश्रा, डॉ. योगेश शर्मा आदि थे।