Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराध6 बेटियों के पिता ने भी की आत्महत्या ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों...

6 बेटियों के पिता ने भी की आत्महत्या ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गोदाम में मिली लाश

हल्द्वानी। नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के हरिपुर मोतिया इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब गोदाम के अंदर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक की पहचान मनोज आर्या के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बागेश्वर का निवासी था, जिसकी उम्र करीब 32 साल थी। मनोज आर्या इलेक्ट्रॉनिक गोदाम की गाड़ी चलाने का काम करता था मनोज आर्या के भाई ने रात में उसे कॉल किया था, लेकिन मनोज ने कॉल रिसीव ही नहीं की। इसके बाद मनोज आर्या को ढूंढता हुआ उसका भाई गोदाम पहुंचा तो देखा कि मनोज का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है। इसके बाद उसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्यता मौत का कारण छत से गिरकर सामने आया है। काठगोदाम में भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में भी 44 साल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 44 साल के नंदकिशोर की 6 बेटियां हैं। गुरुवार रात को नंदकिशोर की पत्नी और उनकी 6 बेटियां खाना खाकर सो गई थी। परिजनों से सुबह उठकर देखा तो नंदकिशोर का शव लटका हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला उपनिरीक्षक ने बताया कि परिजनों ने नंदकिशोर के अक्सर शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी दी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नहीं लग रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments