भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार कॉलोनी स्थित होटल गंगा सेरेनीटी में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग होटल की छत पर बने अस्थायी किचन में लगी थी, जो देखते ही देखते फैलने लगी। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात फायर स्टेशन मायापुर को होटल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि छत पर बने अस्थायी किचन में भीषण आग लगी हुई थी और वहां रखे गैस सिलिंडरों के कारण खतरा और बढ़ गया था।
फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद किचन में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे संभावित विस्फोट और जनहानि को रोका जा सका। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से किचन में रखा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।







