वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर की ओर से आज स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। सोमवार से प्रवेश की प्रकिया शुरू होगी। वहीं, महाविद्यालय स्नातक पाठयक्रमों की तीसरी मेरिट भी आज जारी करने जा रहा है। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान ने बताया कि 31 जुलाई को स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि समाप्त हो गई थी। स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।
शनिवार को शाम पांच बजे मेरिट सूची जारी करने के बाद नोटिस बोर्ड्स पर चस्पा कर दी जाएगी। एमए में इतिहास में 30, राजनीति विज्ञान में 30, हिंदी में 30, अंग्रेजी में 30, वाणिज्य में 33, योग में 25, एमएससी गणित में 40, भौतिक विज्ञान में 17 और रसायन विज्ञान में 17, पीजी डिप्लोमा यौगिग साइंस में 40 पर सीट के लिए सोमवार से प्रवेश प्रकिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं सभी जरूरी शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों के साथ समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की रसीद भी साथ लेकर आएं।