मसूरी-दून मार्ग स्थित मैगी प्वाइंट के पास जंगल में आग लग गई। इससे छोटे-बड़े पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि मैगी प्वाइंट के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर फायर और वन विभाग की टीम को भेजा गया। तेज हवा चलने से वन कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आग से वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
दो घंटे में पाया काबू मैगी प्वाइंट के पास जंगल में लगी आग
RELATED ARTICLES