Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहादसों का खतरा सड़क पटरी पर ही लग रही फल मंडी

हादसों का खतरा सड़क पटरी पर ही लग रही फल मंडी

काशीपुर। स्थानीय पुलिस-प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की अनदेखी से शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं जो अतिक्रमणकारियों के कब्जे में न हो। इसका खामियाजा शहरवासी इन मार्गों पर लगने वाले जाम के रूप में भुगत रहे हैं। ऐसे में हर वक्त हादसों का खतरा मंडराता रहता है।नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों को उड़ती धूल से निजात दिलाने और राहगीरों के लिए टाइल्स फुटपाथ का निर्माण कराया था। अभी कई प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ बनाया जाना प्रस्तावित भी है। जहां-जहां फुटपाथ बन गए हैं उस पर राहगीर कम, रोजगार ज्यादा चल रहा है।नगर निगम प्रशासन ने टांडा तिराहा पर बीते कई महीने पहले सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाया था। कुछ समय सख्ती रहने के कारण यहां से फल मंडी हट गई थी। अब पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की अनदेखी से बनाए गए फुटपाथ पर पुन: फल मंडी के अलावा अन्य खानपान के स्टाल लगने शुरू हो गए हैं। जबकि यह मार्ग आरओबी बनने के बाद डायवर्ट रूट के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में दिन के समय भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसी स्थिति में हर वक्त हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं कई बार यहां पर जाम लगता है।

महाराणा प्रताप चौक :
यहां पर मुख्य बाजार व रतन सिनेमा रोड पर सुबह से ही फलों के ठेले लग जाते हैं। जबकि इन दोनों मार्गों पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। इस मार्ग पर लोग वाहनों को खड़ा करके खरीदारी करने से आवाजाही प्रभावित होती है।

चीमा चौराहा :
मोहल्ला कटोराताल को जाने वाले मार्ग पर चीमा चौराहे के निकट ही एक लाइन से कई फलों को ठेले सुबह से लग जाते हैं। जबकि इस चौराहा के पास में रेलवे क्रॉसिंग होने से यातायात का भारी दबाव रहता है।

कोर्ट रोड : कुंडेश्वरी को जाने वाले मार्ग पर कोर्ट रोड तिराहा के आसपास सुबह से फलों के ठेले लग जाते हैं। जबकि आरओबी बनने के बाद से इस मार्ग का प्रयोग शहरवासी अधिक करते हैं। खासकर जब रेलवे क्रॉसिंग बंद होता तब सबसे अधिक परेशानी होती है।

लोगों का कहना
स्थानीय प्रशासन को ठेली फड़ वालों के लिए शहर के अंदर उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वह अपना कारोबार भी कर सकें और यातायात भी प्रभावित नहीं हो। – अनुज कुमार, स्थानीय निवासी
टांडा तिराहा के पास फुटपाथ पर ठेली लगना सुरक्षा की दृष्टि से गलत है। क्योंकि यह तिराहा है और कई बार बड़े वाहनों को मोड़ने के दौरान हादसे के खतरा बना रहता है। – विशाल गोस्वामी, स्थानीय निवासी
महाराणा प्रताप चौक पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज व महाराणा प्रताप की प्रतिमा के इर्द-गिर्द ठेली खड़ी होने से उसकी सुंदरता खत्म हो रही है। जबकि यह स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए। – अंकित शर्मा, स्थानीय निवासी

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments