किच्छा। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी पर प्रतिभा का लोहा मनावाया अंडर सात बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। चार राउंड खेलकर अदिति सिंह बिष्ट (नैनीताल) ने चार में से दो अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ईशगुन कौर चंदोर (देहरादून) डेढ़ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।ओपन वर्ग में चार राउंड के बाद नक्ष चौहान (हरिद्वार) ने चार में से चार अंक प्राप्त कर पहला और कियान सिंघल (देहरादून) ने तीन अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में चार राउंड खेलने के बाद शैराली पटनायक (देहरादून) ने चार में से चार अंक लेकर प्रथम स्थान और ईशिका बांगा (ऊधम सिंह नगर) ने तीन अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 ओपन वर्ग में पांच राउंड खेलने के बाद सद्भव रौतेला (बागेश्वर) और अरमान सिंह बक्शी (देहरादून) ने साढ़े चार अंक हासिल किए। देवभूमि चैस एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी, भारतीयम इंटर नेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि आनंद ने विजयी खिलाड़ियों को ट्राॅफी, कैश पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संजीव चौधरी ने बताया कि अंडर सात आयु वर्ग के विजयी खिलाड़ी ओडिशा में एक जून से होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहां भूपेंद्र सिंह, देवभूमि चैस एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सीमा सिंह, मत्युंजय सिंह, रुपेश कुमार, अवि सिंह, मोरिशी सिंह, आर्यन सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।