Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डसरकार रोजगार छीनने पर तुली, ऑटो चालकों का संकट बढ़ा: नवीन जोशी

सरकार रोजगार छीनने पर तुली, ऑटो चालकों का संकट बढ़ा: नवीन जोशी

देहरादून, 13 नवंबर – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दून हॉस्पिटल चौक स्थित ऑटो स्टैंड पर पहुंचकर सरकार की नीतियों की आलोचना की। ऑटो चालकों ने श्री जोशी को बताया कि पहले इस स्थान पर तांगा स्टैंड था, जिसे सरकार ने हटाकर ऑटो परमिट जारी किए थे। अब सरकार ऑटो स्टैंड हटाने की बात कर रही है, जबकि दून हॉस्पिटल के अंदर पार्किंग की व्यवस्था होते हुए भी इसे बंद रखा गया है।

ऑटो चालकों और मरीजों के परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है क्योंकि अस्पताल में पार्किंग के बावजूद उसे उपयोग के लिए नहीं खोला जा रहा। जोशी ने कहा कि सरकार गरीबों को रोजगार देने की बात तो करती है, लेकिन यहाँ पर जो लोग वर्षों से रोजगार कर रहे हैं, उनका भी रोजगार छीना जा रहा है।

श्री जोशी की मांग और कांग्रेस की योजना

श्री जोशी ने दून अस्पताल प्रशासन से मांग की कि आम जनता के लिए पार्किंग तुरंत खोली जाए। उन्होंने कहा कि यदि देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुना जाता है, तो पूरे शहर में समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी। जोशी ने यह भी ऐलान किया कि यदि ऑटो स्टैंड को हटाने का प्रयास किया गया, तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments